#पाठकों हम सभी जानते हैं #कचरा हमारे जीवन को किस हद तक प्रभावित करता हैं फिर भी हम घर से थैला लेकर सामान, सब्जी लेने नहीं निकलते और पर्यावरण की दुश्मन थैलियां घरों पर उठाकर ले आते हैं। फिर उसे आसपास फेकते हैं और कोई देख ले तो झूठ बोलकर लड़ने पर आमादा हो जाते हैं। इतना ही नहीं कार में कुछ भी खाया, पिया रास्ते में फेंक देते हैं। इंडियन आर्मी के मेजर सुमित कहते हैं हमे अच्छी आदत समय रहते डाल लेनी चाहिए और कचरा डस्टबिन या कचरा संग्रहण गाड़ी में ही
(देखिए साभार वीडियो)
डालना चाहिए। इंदौर की तरह एक दूसरे को टोकिए "फेंको मत" फिर देखिए देश, जिला, शहर कैसे साफ नहीं होता। हर काम नगर पालिका या नगर निगम के भरोसे मत छोड़िए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें