इग्नीटिंग ड्रीम ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन ने गीता पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए करवाया वेबिनार
शिवपुरी। इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन और अमेरिकी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन एजेंसी के साथ काम कर चुके बहु प्रतिष्ठित साइंटिस्ट Dr. Souji G Pillai और Mr. Amujuri Biswanath USA से जुड़े। इस वेबिनार में Dr. Ravishankar Kumar व स्टूडेंट कॉउंसिल की प्रेसिडेंट Ms. Nethra P भी शामिल हुई।
Dr. Souji G Pillai ने स्टूडेंटस को स्पेस फ़ूड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी । वही Mr. Amujuri Biswanath ने स्टूडेंटस को स्पेस में career opportunities के बारे में जानकारी दी। स्टूडेंटस द्वारा बहुत सारे प्रश्न स्पेस व सेटेलाइट के ऊपर पूछे गए। वेबीनार को बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अटेंड किया।
बच्चों में स्पेस को लेकर बहुत उत्साह था स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स कैसे जाते हैं ,क्या खाते हैं ,कैसे रहते हैं क्या वे स्पेस में जाकर weak हो जाते हैं इस तरह के कई प्रश्नों के साथ बच्चों के मन में कौतूहल था
दिनोंदिन अंतरिक्ष में बढ़ती हुई रिसर्च सभी के लिए उत्सुकता का विषय बन चुकी है आज जबकि विश्व स्तर पर प्राइवेट कंपनियां स्पेस में टूरिस्ट ले जाने की तैयारी कर रही है वही हमारी देश की इसरो भी लगातार नए-नए परचम लहरा रही है और आने वाले समय में हमारा देश भारत भी स्पेस टेक्नोलॉजी में विश्व स्तर पर खड़ा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें