कंपनी के मुताबिक इन स्कूटर में लगने वाली किट एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
- किट एक स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है।
बेंगलुर। अगर आप अपने पुराने पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कनवर्ट करना चाहते हैं तो 20,000 रुपये खर्च कर ऐसा कर सकते हैं। बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी ने यह काम शुरू किया है। राइड शेयरिंग सर्विस देने वाली स्टार्टअप कंपनी Bounce यह काम कर रही है।बाउंस एक किफायती विकल्प के रूप में दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी से चलने वाले किट ऑफर कर रही है। इन स्कूटर्स को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड पर भी चलाया जा सकता है। यानी पेट्रोल से इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रिक से पेट्रोल मोड में स्विच करने की सहुलिय मिलती है।
जिस तरह भारतीय बाजार में सीएनजी-रेट्रोफिट किट का बाजार बीते सालों में तेजी से उभरा है उसी तरह इसके लिए भी काम किया जा रहा है। बाउंस ने अबतक 1,000 से ज्यादा स्कूटर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनवर्ट कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इन स्कूटर में लगने वाली किट एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। किट एक स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें