शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने नगर की सीवर से बदहाल सड़कों के लिये भोपाल में लड़ाई लड़कर किस तरह बनवाया सभी जानते हैं। लोनीवि और नपा की ये सड़कें जैसे तैसे बनी। नपा की तो कई सड़क उसी की देखरेख न होने से निपट भी चलीं लेकिन लोनीवि की छतरी रोड, करबला, मरघट के निकट की सफकें अभी ठीक ठाक हैं लेकिन ये ज्यादा दिन तक ठीक रह पाएंगी इस पर संशय है क्योंकि रेत के डंपर रात दिन तेज गति से इन सड़कों को रौंद रहे हैं। जिससे सड़क दम तोड़ने लगी हैं। जबकि ग्वालियर बायपास से छतरी टूरिस्ट विलेज तक हर दिन लोग घूमने निकलते हैं। सुबह 4 बजे से 8 बजे तक कई क्षेत्रीय नागरिक, वृद्ध व्यक्ति सैकड़ों की तादाद में घूमने निकलते हैं लेकिन उस रोड पर उसी समय डंपर रेत गिट्टी भरकर व खाली तेजी से लाते ले जाते हैं। यह बड़ी लापरवाही से चलाकर ले जाते हैं जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। साथ ही धुआं फेंकते हुए प्रदूषण फैलाते हैं इन पर रोक लगाई जाए। लोगों का कहना है कि आम आदमी अच्छे स्वास्थ्य के लिए घूमने जाता है लेकिन यह भारी वाहन और हवा को दूषित कर रहे हैं इन पर रोक लगाई जाए।
नई मंडी पर बनाई थी रेत मंडी
कुछ साल पहले रेत के डंपर हवाई पट्टी पास खड़े करने के आदेश दिए गए थे। कुछ दिन डंपर खड़े हुए फिर नियम टूट गए और बारादरी के पास खड़े होने लगे। जिससे करबला पुल के पास सड़क धसक चुकी है। अब नई सड़कें निपटने वाली हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें