सेक्टर लीडर कोर्स के लिए जवानों ने बहाया पसीना
करैरा। (युगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट) आईटीबीपी आरटीसी द्वारा प्री प्लाटून सेक्शन लीडर कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों का जंगल अभ्यास अमोला घाटी के दांगीपुरा गांव में संपन्न हुआ। यह जंगल अभ्यास प्रशिक्षण संस्थान प्रमुख सुरिन्दर खत्री उप महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में चलाया गया। जंगल अभ्यास के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अभ्यास के तौर पर शत्रु की पोस्ट को कब्जा करने, शत्रु की गतिविधियों को समझने का अभ्यास किया और सफलता अर्जित की। गांवों के बच्चों व युवाओं ने प्रशिक्षण प्रत्यक्ष रुप से देखा व अत्यधिक प्रभावित हुए। प्रशिक्षण के इस अभ्यास को देखकर बच्चे व ग्रामीण सैन्य गतिविधियों से भी रूबरू हुए। प्रशिक्षण के कार्यक्रम के साथ-साथ सुरिन्दर खत्री उप महानिरीक्षक सहित आईटीबीपी के अन्य अधिकारियों व उनके परिवार के सदस्यों ने बच्चों को बिस्कुट, टॉफी व पदवेस भी उपलब्ध कराई। साथ ही गांव वालों से मिलकर उन का हाल-चाल जाना। ग्रामीणों ने जहाँ एक ओर सेना का युद्ध कौशल देखा तो वही उनका सेवा भाव देखकर अत्यधिक प्रभावित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें