Responsive Ad Slot

वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

सोमवार, 17 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी
*स्त्रियों के सम्मान के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी गई
शिवपुरी। आज दिनांक 17 जनवरी 2022 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान विनोद कुमार के मार्गदर्शन में तथा श्रीमती अर्चना सिंह माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान उमेश भगवती माननीय न्यायाधीश महोदय एवं श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या इत्यादि विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी महिला को उसके परिवार के सदस्य जैसे पति सास-ससुर या अन्य किसी रिश्तेदार द्वारा मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है तो वह पुलिस थाने के अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर,कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा महिला सशक्तिकरण अधिकारी से शिकायत कर सकती है। इसी के साथ वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य कि यह सेंटर महिलाओं को एक ही छत के नीचे पुलिस सहायता, विधिक सहायता एवं मेडिकल सहायता प्रदान करती है। इसी के साथ साथ कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मास्क पहनने के महत्व को समझाया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, पैरा लीगल वालंटियर तथा काउंसलर इत्यादि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129
Shares
Facebook LikeFacebookWhatsAppXSumoMe