शिवपुरी। दोस्तों, आधी फरवरी में हम आ खड़े हुए हैं, यानि की मौसम की विंड स्क्रीन कभी भी गर्मी का एहसास करा सकती हैं और सोचिए कहीं इस बार की हाड़ कपाऊ सर्दी की तरह ताड़बड़तोड़ गर्मी पड़ी तो ? इससे बचने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं बड़ा धमाका। जी हां, हमने शिवपुरी की शान निष्का सेल्स के मालिक दीपेश अग्रवाल से आपके लिए खास ऑफर की बरसात करवा दी है। दरअसल ब्लू स्टार को 80 साल हो गए हैं, तो 80 माह की पूरी गारंटी दी जा रही है। इसलिए कीमत बढ़ने से पहले 80 रु प्रतिदिन की मासिक क़िस्त पर आज ही घर ले आइए निष्का सेल्स से ठंडा ठंडा कूल कूल AC। सिर्फ ब्लू स्टार ही नहीं बल्कि आपको इनके विष्णु मंदिर रोड वाले निष्का शो रूम पर उपलब्ध प्रत्येक एसी 80 रु प्रति दिन की मासिक क़िस्त पर दिया जा रहा है। जी हां इतना ही नहीं हर एसी पर 80 महीने की पूरी वारंटी और साथ में 680 रु + GST देकर AC फिटिंग भी घर बैठे करवाइए। तो फिर देर मत कीजिए। झटपट घर को कीजिए ठंडा ठंडा कूल कूल। आपको यहां मिलेगा हर ब्रांडेड कम्पनी का एसी वो भी लेटेस्ट फीचर के साथ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें