Responsive Ad Slot

बिना मास्क मिले वाहन चालक, किये चालान

कोई टिप्पणी नहीं

सोमवार, 30 नवंबर 2020

- खनियांधाना में प्रशासन की सख्ती
( खनियांधाना से सचिन मोदी की रिपोर्ट )
खनियांधाना। कोरोना संक्रमण के चलते रोको टोको अभियान के अंतर्गत आज खनियाधाना के प्रमुख बस स्टैंड पर प्रशासन की टीम ने बिना मास्क के वाहन चला रहे लोगों के चालान करना शुरू कर दिए जिससे पूरे बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई । खनियाधाना तहसीलदार दीपक शुक्ला , आलोक सिंह भदोरिया टीआई ने नगर परिषद के अमले के साथ सायंकाल में बस स्टैंड से निकलने वाले वाहन चालकों को रोकना शुरू किया तथा समझाइश देते हुए जिनके पास मास्क नहीं मिले  ऐसे करीब आधा सैकड़ा लोगों पर 100-100 रुपए का चालान काटा तथा कई लोगों को समझाइश देकर भी छोड़ दिया । प्रशासन का कहना था कि जिला मुख्यालय से मिले निर्देश के तहत यह कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी ।

'शिवराज' से 'महाराज' की 45 मिनिट हुई 'खास' मुलाकात

कोई टिप्पणी नहीं
भोपाल। सियासी हलकों की नजर आज भोपाल पर थी। यहां राजनीति के दो कद्दावर मिलने वाले थे। बातों की हांडी में मंत्रिमंडल पक रहा था तो मंडल के चावल भी पकाए गए। इधर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 दिन बाद दिल्ली से भोपाल आये। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचने पर सिंधिया समर्थकों ने फूल माला से स्वागत किया।गुरुनानक जयंती थी सो आते ही सबसे पहले भोपाल के नादिरा बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका।
फिर कृष्णा गौर, सुमित पचौरी व गिरीश शर्मा के घर गए। बाद में शिवराज और महाराज की 45 मिनिट खास बात हुई। सिंधिया ने मीडिया से कहा कि विकास के मुद्दों के साथ प्रदेश के अहम मुद्दों पर बात हुई। मंत्रिमंडल पर चर्चा नहीं की गई। यह सीएम का विशेष अधिकार है। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सुरक्षा मांगे जाने पर सिंधिया ने कहा कि यह असलियत है, जो अब बाहर आ रही है, अंदर का खेल उजागर हो रहा है। उसके बाद वे सीएम शिवराज के साथ ओरछा के लिए रवाना हो गए। 

भंडारे के साथ हुई कथा विश्राम

कोई टिप्पणी नहीं
- हवन पूजन एवं भण्डारे के साथ श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ सम्पन्न
 - श्री बाकेबिहारी भक्त सपरिवार शामिल हुए
वृंदावन। मथुरा स्थित श्री बांकेबिहारी दरबार वृंदावन में श्रीमद भागवत का भण्डारे के साथ समापन हो गया। ज्योति अनिल डेंगरे अध्यक्ष गहोई वैश्य महिला मण्डल शिवपुरी और डेंगरे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा स्थल श्रीकृष्णा कुटी परिक्रमा मार्ग, सूरजघाट वृंदावन धाम मथुरा में  कथा व्यास पं श्रीदेवेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा के अंतिम दिवस सुदामा चरित्र दृष्टान्त वर्णन किया।  श्रद्धालुओं के बीच कहा भगवान श्री कृष्ण की मित्रता सुदामा जी से जिस तरह भाव प्रधान थी। आज वर्तमान समय मे हमें आवश्यकता है निस्वार्थ भाव से श्री कृष्ण जैसे मित्र बनने की।श्रीमद भागवत कथा  के साथ हर्ष उल्लास के साथ हवन पूजन कर सभी की सुख सम्रद्धि की कामना के साथ मंत्रों के साथ आहुतियां उपस्थित भक्त जनों ने दी। कथा और झाकी के माध्यम से श्रोताओं के पण्डाल को आस्था भक्ति से परिपूर्ण और धर्म मय कर दिया।
कथा एवं भण्डारे मे चौरासी क्षैत्र सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, गहोई समाज शिवपुरी अध्यक्ष मनोज बडेरिया, महिला मण्डल सचिव तरूणा दिनेश नीखरा, सहसचिव रजनी ओमप्रकाश बिलैया, संगठन मंत्री गहोई समाज शिवपुरी मनोज सोनी शामिल होकर कथा का रसपान किया एवं भण्डारे मे शामिल होकर वृंदावन तीर्थ क्षैत्र के   मंदिरों के दर्शन लाभ प्राप्त किए ।कार्यक्रम में  रिश्तेदार ,सामाजिक बंधू, व्यापारी लोग उपस्थित रहे।
कार्तिक मास मे महिलाओं द्वारा  प्रतिदिन यमुना जी में कार्तिक स्नान कर  तीर्थ स्थल पर पुण्य लाभ अर्जित कर श्रीबाके विहारी जी के दरवार मे सभी की सुख सम्रद्धि की प्रार्थना की।  कथा पारीक्षित कमला देवी डेंगरे, संगीता अशोक डेंगरे, ज्योति अनिल डेंगरे (अध्यक्ष, गहोई महिला मण्डल शिवपुरी), सुनीता सोनू डेंगरे, मीनू मनोज डेंगरे सहित डेंगरे परिवार द्वारा सभी धर्म प्रेमी जनो को धार्मिक आयोजन मे शामिल होने पर आभार प्रदर्शित किया।

रिटायर दरोगा ने नाली बन्द कर सड़क तक ठोकी पार्किंग, कीचड़

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर की कृष्णपुरम कोलोनी के लोग सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी भरने से परेशान हो रहे हैं। नाली पर पार्किंग और सड़क पर बड़ा ब्रेकर बनाने के फेर में बच्चे, बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।  महिलाएं बच्चे पैदल नहीं निकल पा रहे जबकि दो पहिया वाहनों से कीचड़ घरों तक पहुंच रही है। यहां के लोगों ने नपा के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि किसी रिटायर दरोगा ने मेन नाली से लेकर सड़क तक पार्किंग बना ली जिससे ये हालात निर्मित हुए हैं। हालांकि हकीकत परखने नपा की टीम को मौके पर जाना पड़ेगा। जिससे लोगों को परेशानी से राहत मिल सके। 

खनियाधाना ब्लॉक पत्रकार संघ ने किया अन्नकूट का आयोजन

कोई टिप्पणी नहीं
- ब्लॉक पत्रकार संघ द्वारा विशाल अन्नकूट का आयोजन सम्पन्न
- अन्नकूट में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर भागीदारी की
( खनियांधाना से सचिन मोदी की रिपोर्ट )
खनियांधाना। कार्तिक अमावस्या एवम देव दीपावली के दिन खनियाधाना के प्रसिद्ध टेकरी सरकार मंदिर पर ब्लॉक पत्रकार संघ द्वारा विशाल अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भागीदारी की तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर खनियांधाना तहसीलदार दीपक शुक्ला, सज्जाद अली पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष, ममता जैन, भानु चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे तथा प्रसादी ग्रहण की।
ब्लॉक पत्रकार संघ खनियाधाना के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि पत्रकार संघ द्वारा पहली बार यह आयोजन किया गया था जिसमें नगर के सभी वर्गों का सहयोग मिला।  सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग करके इस आयोजन को सफल बनाया। जिनमें शिवकांत सोनी, चंद्रशेखर पुरोहित, अजय झा सहित युवाओं की टीम ने अधिक मेहनत की।
पिता की स्मृति में दान किया
 इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू जैन चौधरी ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के दो गरीब परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की नकद सहायता प्रदान कर उनके परिवार को संबल प्रदान किया जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना की।

'धूल' के बीच थे 'महापुरुष' कर दी सफाई

कोई टिप्पणी नहीं
गुरुनानक देव जी की जयंती पर महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई कर किया माल्यार्पण
शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने अनूठा कार्य किया। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले महान युगपुरुष गुरुनानक देव जी की 551 वी जयंती के शुभ अवसर पर शिवपुरी नगर में चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई की। फिर सभी मूर्तियों पर  माल्यार्पण किया। जिला संयोजक मयंक ने बताया कि जिस तरह त्याग और अंधकार से प्रकाश की ओर अपने ज्ञान ओर त्याग से पूरे विश्व को प्रकाशवान किया और सभी के आदर्श के रूप में जाने जाते हैं इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारे चौराहे की सफाई कर इस कार्य को प्रारंभ किया इस अभियान में मुख्य नगरपालिका सीएमओ गोविंद भार्गव, जिला संयोजक मयंक राठौर, नगर सह मंत्री आदित्य राठौर, महाविद्यालय प्रमुख अविनाश, सह प्रमुख सचिन सारस्वत, रत्नेश तिवारी, तकनीकी प्रमुख रोहन पाल, राहुल पड़रिया आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिवपुरी की बेवसीरीज ब्लैकपोज देखी क्या

कोई टिप्पणी नहीं
एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़
शिवपुरी। जिले में शूट की गई राजेश झा प्रोडक्शन की वेब सीरीज ब्लैकपोज विश्व स्तर के उच्च ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई है। वेब सीरीज ब्लैकपोज इससे पहले जून में बॉलीवुड कि टॉप कंपनी शेमारू द्वारा एयरटेल स्ट्रीम, वोडाफोन टीवी, आईडिया टीवी व् शेमारूमी जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जा चुकी है। वेब सीरीज ब्लैकपोज के निर्माता राजेश झा ने बताया कि वेब सीरीज ब्लैकपोज ने एयरटेल स्ट्रीम, वोडाफोन टीवी व आईडिया टीवी जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर व टॉप रेटेड में जगह बनाने के बाद अब विश्व स्तरीय ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर द्वारा इसे रिलीज़ किया गया है। वेब सीरीज ब्लैकपोज कि पूरी सूटिंग शिवपुरी शहर में ही की गई है।
इसमें शिवपुरी शहर के कई लोकल कलाकारों ने भी काम किया है। इसका निर्देशन शहर के युवा निर्देशक अर्जुन दुबे द्वारा किया गया है। निर्माण राजेश झा प्रोडक्शन व राम फिल्म्स प्रोडक्शन मुंबई द्वारा किया गया है। निर्माता झा ने बताया कि वह जल्द एक नई वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं, जिसमें मुंबई के कलाकारों के साथ साथ शिवपुरी के कलाकारों को भी फिर से अभिनय का मौका दिया जायेगा

शिवपुरी का सचिन अहमदाबाद में घायल

कोई टिप्पणी नहीं

अहमदाबाद-शिवपुरी। अहमदाबाद में सोमवार की रात एक बाइक दुर्घटना में पूर्व सरपंच का पुत्र घायल हो गया जिसे इलाज के लिए वही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सरपंच रवि कमल शिवपुरी जिले के करैरा दिनारा अंतर्गत आने वाले ग्राम थनरा के पूर्व सरपंच रहे हैं। उनका बेटा सचिन शर्मा अहमदाबाद की किसी निजी कंपनी में काम करता है। आज जब वह सफर कर रहा था उसी दौरान उसकी बाइक को किसी वाहन ने सिटी में ही टक्कर मार दी। वह मौके पर घायल हो गया। जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक

जागरूक व्यक्ति हर्ष ने mamakadhamaka.com टीम को फोन पर जानकारी दी। शिवपुरी जिले का पता घायल की जेब से मिलने के बाद जब उसने हमारी टीम को फोन लगाया तो इस बात की जानकारी करैरा के शिक्षक रवि तिवारी के माध्यम से हमने उसके पिता को दी। जो जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया है।
केजे क्लॉथ के मालिक ने की मदद
अहमदाबाद में जब सचिन घायल पड़ा था तभी वहां से कपड़ा व्यवसायी हर्ष रावल केजे क्लॉथ निकल रहे थे। उन्होंने आधार कार्ड और मोबाइल के जरिये हमारे संपादक विपिन शुक्ला मामा को फोन किया और सही समय पर जानकारी परिवार तक पहुंची। इस मामले में व्यवसायी की भूमिका सराही जा रही है। बता दें कि रावल ने मौके पर एक डॉक्टर से सचिन का परीक्षण करवाया। बाद में एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। पैटर्न लॉक पर इमरजेंसी में था नम्बर
मोबाइल सुरक्षा की दृष्टि से सचिन ने मोबाइल पैटर्न लॉक कर रखा था लेकिन लॉक करना नही  चाहिए। गनीमत ये रही कि इमरजेंसी के तीन नम्बर में एक नम्बर विपिन शुक्ला का भी सेव करने के चलते अहमदाबाद से खबर शिवपुरी मिल गई। इस तरह सभी को किसी करीबी का नम्बर मोबाइल में सेव करना चाहिये। 

'मोदी के नेतृत्व में देश नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है'

कोई टिप्पणी नहीं
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश परम वैभव की ओर अग्रसर: यादव
पोहरी। भाजपा द्वारा प्रदेश भर में चल रहे भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन समापन सत्र पर विभिन्न बक्ताओ का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्यवक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष हरिसिंह यादव ने पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदयी प्रयत्न विषय पर जानकारी कार्यकर्ताओं दी गई। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भाजपा सरकारें हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए लाभकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के विकास की चिंता कर रही है। दूसरे सत्र में विषय सोशल मीडिया प्रभावी सदुपयोग एवं दुरुपयोग पर चर्चा करते हुए जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने कहा कि डिजिटल इंडिया के युग में हर हाथ एंड्राइड मोबाइल फोन हर आदमी पत्रकार के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए सोशल मीडिया का लगातार नया नया प्रयोग कर रहा है इसमें कोई संदेह नहीं कि दुरुपयोग भी हो रहा है लेकिन सोशल मीडिया की राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों के अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी भूमिका रही है। उक्त बात जैन ने सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कही। 
प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, ललिता राजे,  कार्यक्रम प्रभारी पृथ्वीराज सिंह जादोन, धेर्यवर्धन शर्मा, अजय खेमिरिया, ओमप्रकाश जैन, मंडल अध्यक्ष आशुतोष जेमनी, भानु रघुवंशी, हरिसिंह यादव, राधेश्याम पारीक, विवेक पालीवाल, विकास जैन नखराली, प्रकाश धाकड़, दिनेश जाटव, शुभम धाकड़, अशोक गुर्जर, लक्ष्मीनारायण खटीक, शुभम शर्मा आदि बरिष्ठ नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रशिक्षण वर्ग को अन्य बक्ताओ ने भी संबोधित करते हुए
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली भारत का निर्माण की बात कहते हुए श्री राम मंदिर, धारा 370 का सपना साकार हो गया। लेकिन मोदी जी के फौलादी इरादों के सामने किसी की नहीं चली। आज कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं। मोदी जी की सरकार ने तीन तलाक समाप्त कर दिया। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मोदी जी की सरकार ने किसान हित में तीन नए कानून बनाए हैं। एक-एक करके सभी पुराने मुद्दे खत्म होते जा रहे हैं और इससे यह साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है।
दूसरे दिवस वर्ग की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश धाकड़ द्वारा की गई एवं वर्ग का संचालन पोहरी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जेमनी द्वारा किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में 100 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्ग में मप्र शासन में लोनिवि राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहकर आम कार्यकर्ता के साथ बैठकर प्रशिक्षण लिया।
#प्रशिक्षण_वर्ग

विश्व एड्स दिवस, किया जागरूक

कोई टिप्पणी नहीं
- गर्भवती माताएं प्रथम व तीसरे माह में एड्स की जांच अवश्य कराएः डा. आशाीष व्यास 
आदिवासी वस्ती महल सराय में गर्भवती एवं कुपोषित बच्चों में टीबी तो नहीं, की जांच
विश्व एड्स दिवस के पूर्व संध्या पर रेड रिबीन एवं पैम्पलेट देकर समुदाय को किया जागरुक
शिवपुरी। सहरिया बाहुल्य आदिवासी बस्ती महल सराय में 40 कुपोषित बच्चों एवं 10 गर्भवती माताओं को क्षय रोग, एड्स से बचाने एवं समय रहते नियत्रंण के लिए डा.आशाीष व्यास की पहल पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। बता दें कि जिले मे 700 एड्स के मरीज हैं।
40 लाख की मशीन से जानिये टीबी तो नहीं
उन्होने बच्चों के पालको को बताया कि अगर आपके घर में या आस पास किसी को भी 15 दिन से अधिक समय तक खासीं, बुखार, गले में गठान या भूख न लगना, इसके साथ वजन में कमी आना इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो वह अपनी टीबी की जांच जिला क्षय अस्पताल मे निशुल्क जरुर कराएं। भारत सरकार द्वारा 40 लाख की लागत से सिव्हीनेट मशीन लगायी गई है जिसमें केवल 2 घण्टे के अन्दर यह पता चल जाता है कि मरीज को टीबी है कि नहीं। इस मशीन का लाभ अवश्य लें। 
आदिवासी बाहुल्य वस्ती पहुंची टीम
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर टीबी की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं एडस दिवस जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी बाहुल्य वस्ती महल सराय की आंगनवाड़ी केन्द्र के खुले परिसर में सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया। महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिविर लगा। 
एड्स सबसे पहले कॉन्गो में
उन्होने बताया कि कल 1 दिसंबर को पूरी दुनिया श्विश्व एड्स दिवस मनाती है। साल 1988 से यह दिन लोगों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता रहा है। कई जागरूकता अभियानों की मदद से ही पूरा संसार इस खतरनाक बीमारी के बारे में जान सका। लेकिन एक बात और है जिसके बारे में आज भी कई लोग नहीं जानते। वो ये कि दुनिया में सबसे पहले किस व्यक्ति को एड्स हुआ था ये खतरनाक बीमारी आखिर कैसे फैली थी। ऐसा माना जाता है कि एचआईवी एड्स सबसे पहले कॉन्गो में 1920 के आसपास एक चिंपांजी की वजह से हुआ। बताया जाता है कि कैमरून के जंगलों में एक घायल चिंपांजी ने एक शिकारी को खरोंचा और काट खाया था। इससे शिकारी के शरीर पर भी गहरे जख्म हो गए। इसी दौरान घायल चिंपाजी का खून शिकारी के शरीर में जा मिला और इससे एचआईवी का इंफेक्शन फैल गया। नवजात को एड्स के संक्रमण से बचाये
शिविर में डा आशाीष व्यास द्वारा विशेष रुप से न्यूट्रीशन चैम्पियन एवं समुदाय की महिलाओं को एड्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए उनको जागरुक किया। डा आशाीष व्यास ने खासतौर से गर्भवती माताओं को बताया कि आप अपने पहली तिमाही में एड्स की जांच अवश्य कराऐ जिससे कि नवजात को एड्स के संक्रमण से बचाया जा सकें। देखने में आता है कि 5 या 6 माह में गर्भवती माताऐ एड्स जांच कराती है इसमें जो माताऐं एड्स संक्रमित है उनके बच्चे में भी एड्स संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। 
जांच कराई तो दिया उपहार
डा आशाीष व्यास एवं  रवि गोयल ने गर्भवती महिला जिन्होने तीन महिने में अपनी एड्स की जांच करा ली थी ऐसी एक महिला चांदनी जावेद को उपहार देेकर सम्मानित किया। न्यूट्रीशन चैम्पियन आसीया एवं नरगिस ने रेड रिबिन लगाकर एक दुसरे को एड्स के बारे में जागरुक किया एवं समुदाय के अन्य किशोरीयों को भी जागरुक करने का निश्चय किया।
जिले मे 700 एड्स के मरीज यह बात ठीक नहीं
 कार्यक्रम मे डा आशीष व्यास ने बताया कि महल सराय से कई एड्स एवं टीबी के मरीज पाए गए है जिनका की उपचार चल रहा है। वर्तमान में हमारे जिले मे 700 एड्स के मरीज है, इस विषय में गंभीरता से सोचने की जरुरत है। कार्यक्रम मे सुपोषण सखी फरीदा बानो ने कहा कि महल सराय में कई लोग सूई से नशा करने के आदी है जो कि एक ही सूई से नशा करते है और एड्स के सक्रमण को फैलाते है। हमे मिलकर इस दिशा में जागरुकता लाने का प्रयास करना होगा और पुलिस  को ऐसे नशे के आदी गेंग के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी होगी तो समाज मे एड्स के बढ़ते खतरे केा कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में डा आशाीष व्यास की टीम के द्वारा टीबी एवं एड्स  से बचाव के लिए पैम्पलेट भी प्रदान किये।
ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
 कार्यक्रम में डा आशीष व्यास, शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल एवं उनकी पूरी टीम, सुपेाषण सखी फरीदा वानो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज शर्मा, सहायिका सहनाज बानों, न्यूट्रीशन चैम्पियन आसिया, नरगिस, सामिया, आसीन, के साथ कुपोषित बच्चों की माताए   एवं समुदाय की महिलाओं ने भागीदारी की।

ग्रेट वर्क गृहमंत्री डॉक्टर मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं
दतिया। सिर पर छत हो परिवार सुुुख से रह सके यह हर व्यक्त्ति चाहता है। दतिया में आज ऐसा ही हुआ जब यहां के पुलिस अधिकारी ही नहीं बल्कि जवान अब सरकारी आवास में रह सकेंगे। प्रदेश के हरफनमौला गृहमंत्री डॉक्टर नरोतम मिश्रा ने आज 10 करोड़ 42 लाख की लागत से बनाये गए इन आवासों का लोकार्पण किया। डॉक्टर मिश्रा ने कहा इन आवासों का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवम अधोसंरचना विकास निगम की ओर से कराया गया है। जिनका लाभ पुलिस अधिकारियों व जवानों को मिल सकेगा।

जर्मन शेफर्ड 'मेजर' के साथ खेल रहे थे अमेरिका राष्ट्रपति, हड्डी टूटी

कोई टिप्पणी नहीं

वाशिंगटन। जर्मन शेफर्ड कुत्‍ते 'मेजर' के साथ खेल रहे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति 
जो बाइडेन के दाएं पैर की हड्डी टूट गई। हड्डी में क्रैक आ गया है। कुछ सप्‍ताह तक उन्हें सहारा लेकर चलना होगा। इधर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बाइडेन के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की। नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पास दो कुत्ते हैं  इनमे से एक कुत्‍ते के साथ खेलते समय दुर्घटना हो गई। घटना के समय बाइडेन अपने जर्मन शेफर्ड कुत्‍ते 'मेजर' के साथ खेल रहे थे। जो बाइडेन के पास ऐसे दो कुत्‍ते हैं। जो बाइडेन के न‍िजी डॉक्टर केविन ओ कॉर्नर ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति के पैर में मोच आई है। इसी वजह से एक्‍सरे में यह पकड़ में नहीं आई। हालांकि बाद में सीटी स्‍कैन में खुलासा हुआ कि बाइडेन के दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक है। उन्‍होंने कहा कि बाइडेन को आने वाले कुछ सप्‍ताह तक सहारे के साथ चलना पड़ सकता है।
 जो बाइडेन का नेवार्क में विशेषज्ञों की नजर में रविवार को एक घंटे तक इलाज चला। बता दें कि चुनाव में जीत के बाद अब 20 जनवरी को जो बाइडेन राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

कपड़ा व्यवसायी सांखला को कम्प्यूटर बाबा के चेले ने दी धमकी

कोई टिप्पणी नहीं


शिवपुरी। कंप्यूटर बाबा के चेले राधिका स्वामी ने हैं नगर के कपड़ा व्यवसाई और सिंधिया के करीबी संजय सांखला को हो धमकी दे डाली है सांखला ने इस बात की शिकायत कोतवाली पुलिस में है कि है बता दें कि राधिका स्वामी का आश्रम शहर के ही मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित है यहां सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद जिला प्रशासन में है आश्रम की भूमि से अतिक्रमण हटाया था जिसके बाद राधिका स्वामी ने संजय सांखला को फोन लगाकर कहा कि इस पूरी कार्रवाई के पीछे तुम्हारा हाथ है और यह तुमने ठीक नहीं किया सांखला ने इसी बात की शिकायत पुलिस से की। सांखला का कहना है कि राधिका बाबा के असामाजिक लोगों से सम्बंध हैं। कोई घटना उनके साथ हुई तो राधिका जिम्मेदार होगा।

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

कोई टिप्पणी नहीं

 गुना। गुना पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लग गई। थाना केंट अंतर्गत हुये अंधे कत्ल पर्दाफास कर दिया। शराब पार्टी के दौरान हुये विवाद में एक महिला के कारण हत्या हुई थी। आरोपी एवं मृतक के बीच पूर्व में हुए विवाद के कारण दोंनो के बीच रंजिश चली आ रही थी। बता दे कि 22 नबवम्बर को कल्ला यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी ग्राम पुरापोसर अपने घर से गायब था, जिसकी  24 नवम्बर को ग्राम हरिपुरा और ग्राम विलास के बीच बररा की घाटी के जंगल में लाश मिली थी। घटना स्थल का एफएसएल अधिकारी  आरसी अहिरवार एवं पुलिस द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्राथमिक जांच उपरांत मामला हत्या का प्रतीत होने पर थाना केंट में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपक्र 1252/20 धारा 302, 120, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रभारी पुलिस अधीक्षक गुना आलोक कुमार सिंह द्वारा हत्या के आरोपी की पतारसी कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिये केंट थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि मसीह खांन को निर्देश दिये गये। निर्देशानुसार केंट थाना एवं सायबर सेल की टीम गुना नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में हत्या के आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गई। 29 नवम्बर को पुलिस द्वारा प्रकरण के एक संदेही रविशंकर उर्फ सोनू दुवे पृत्र वृजभूषण दुवे उम्र 25 साल निवासी पुरानी छावनी जोगी मौहल्ला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं अपने दोस्तों लालू परिहार पुत्र दीवान सिंह परिहार उम्र 36 साल निवासी बूढ़े बालाजी गुना, मुकेश पुत्र रामप्रसाद रजक उम्र 32 साल निवासी हरिपुर रोड़ बूढ़े बालाजी गुना, खड़क सिंह सेन पुत्र राम सिंह सेन उम्र 25 साल निवासी बूढ़े बालाजी मंदिर के सामने गुना, फूल सिंह पुत्र बाबूलाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम पुरापोसर एवं कल्ला पुत्र राम सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम पुरापोसर के साथ हरिपुर के जंगल में दारू पार्टी कर रहे थे, पार्टी के दौरान दारू कम पड़ने पर खड़ग सिंह द्वारा कल्ला यादव से दारू के लिये पैसे मांगे तो कल्ला यादव ने पैसे देने से मना कर दिया इसी बात को लेकर कल्ला यादव और खड़ग सिंह के बीच कहासुनी हो गई और विवाद ज्यादा बढ़ गया। इसी बीच खड़ग सिंह ने एक पत्थर उठाकर कल्ला यादव के सिर में मार दिया, जिससे कल्ला यादव की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला के कारण आरोपी खड़क सिंह एवं मृतक कल्ला यादव के बीच पूर्व में हुये विवाद के कारण दोंनो के बीच रंजिश चली आना भी सामने आया है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुये घटना के अन्य सभी हत्यारोपियों को गत दिवस ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त अंधे कत्ल का शीघ्र खुलासा करने में थाना प्रभारी केंट निरीक्षक आरपी वर्मा, सायबर सेल प्रभारी एएसआई मसीह खांन, प्रधान आरक्षक संतोष तिवारी, सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा, आरक्षक रणवीर सिंह गौर, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, आरक्षक चालक अरविन्द यादव, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर एवं आरक्षक सागर आस्के की विशेष व सराहनीय भूमिका रही है। 

मिलन मोबाइल सहित 4 दुकान सील, 50 पहुंचाए जेल

कोई टिप्पणी नहीं


शिवपुरी। नगर में कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे दुकानदार और लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। तावड़तोड़ कार्रवाई के क्रम में 50 लोग अस्थाई जेल भेजे जा चुके हैं जबकि मिलन मोबाइल सहित चार दुकानों पर तालाबंदी कर दी गई है। यह सभी कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। जबकि जिला प्रशासन ने पहले ही ताकीद कर दी थी कि सभी को मास्क लगाना होगा, सैनिटाइज करना होगा, सुरक्षित दूरी का पालन करना होगा। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अंजाम दी जाएगी। प्रशासन ने पहले समझाइश और #रोको टोको अभियान चलाया लेकिन लोगों ने उसे हल्के में लिया। जिसके बाद सोमवार से जिला प्रशासन की कार्रवाई टॉप गियर में आ गई है। बाजार में कई टीमें जुर्माना वसूल रही हैं। वहीं दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई अंजाम दी जा रही है। जिला प्रशासन की एकाएक सख्त कार्रवाई से हड़कंप के हालात निर्मित हो गए हैं। जो लोग अब तक घर पर मास्क छोड़कर निकलते थे या जेब में रखकर चल रहे थे उन सभी ने चेहरे पर मास्क लगा लिए हैं। हालांकि अब भी कुछ मास्क नहीं लगा रहे हैं ऐसे लोगों की शामत आना तय है। प्रशासन का यह कड़ा रवैया आगे भी जारी रहने के संकेत मिले हैं।

कोरोना ने ली विधायक की जान

कोई टिप्पणी नहीं

शिवपुरी। राजस्थान सरकार की पूर्व मंत्री एवम राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी की कोरोना से मौत हो गई। गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें माहेष्वरी समाज का गौरव माना जाता था। 
© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129