बिना मास्क मिले वाहन चालक, किये चालान
कोई टिप्पणी नहींसोमवार, 30 नवंबर 2020
11:10 pm'शिवराज' से 'महाराज' की 45 मिनिट हुई 'खास' मुलाकात
कोई टिप्पणी नहींभंडारे के साथ हुई कथा विश्राम
कोई टिप्पणी नहींरिटायर दरोगा ने नाली बन्द कर सड़क तक ठोकी पार्किंग, कीचड़
कोई टिप्पणी नहींखनियाधाना ब्लॉक पत्रकार संघ ने किया अन्नकूट का आयोजन
कोई टिप्पणी नहीं'धूल' के बीच थे 'महापुरुष' कर दी सफाई
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी की बेवसीरीज ब्लैकपोज देखी क्या
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी का सचिन अहमदाबाद में घायल
कोई टिप्पणी नहींअहमदाबाद-शिवपुरी। अहमदाबाद में सोमवार की रात एक बाइक दुर्घटना में पूर्व सरपंच का पुत्र घायल हो गया जिसे इलाज के लिए वही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सरपंच रवि कमल शिवपुरी जिले के करैरा दिनारा अंतर्गत आने वाले ग्राम थनरा के पूर्व सरपंच रहे हैं। उनका बेटा सचिन शर्मा अहमदाबाद की किसी निजी कंपनी में काम करता है। आज जब वह सफर कर रहा था उसी दौरान उसकी बाइक को किसी वाहन ने सिटी में ही टक्कर मार दी। वह मौके पर घायल हो गया। जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक
जागरूक व्यक्ति हर्ष ने mamakadhamaka.com टीम को फोन पर जानकारी दी। शिवपुरी जिले का पता घायल की जेब से मिलने के बाद जब उसने हमारी टीम को फोन लगाया तो इस बात की जानकारी करैरा के शिक्षक रवि तिवारी के माध्यम से हमने उसके पिता को दी। जो जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया है।केजे क्लॉथ के मालिक ने की मदद
अहमदाबाद में जब सचिन घायल पड़ा था तभी वहां से कपड़ा व्यवसायी हर्ष रावल केजे क्लॉथ निकल रहे थे। उन्होंने आधार कार्ड और मोबाइल के जरिये हमारे संपादक विपिन शुक्ला मामा को फोन किया और सही समय पर जानकारी परिवार तक पहुंची। इस मामले में व्यवसायी की भूमिका सराही जा रही है। बता दें कि रावल ने मौके पर एक डॉक्टर से सचिन का परीक्षण करवाया। बाद में एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। पैटर्न लॉक पर इमरजेंसी में था नम्बर
मोबाइल सुरक्षा की दृष्टि से सचिन ने मोबाइल पैटर्न लॉक कर रखा था लेकिन लॉक करना नही चाहिए। गनीमत ये रही कि इमरजेंसी के तीन नम्बर में एक नम्बर विपिन शुक्ला का भी सेव करने के चलते अहमदाबाद से खबर शिवपुरी मिल गई। इस तरह सभी को किसी करीबी का नम्बर मोबाइल में सेव करना चाहिये।
'मोदी के नेतृत्व में देश नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है'
कोई टिप्पणी नहींविश्व एड्स दिवस, किया जागरूक
कोई टिप्पणी नहींग्रेट वर्क गृहमंत्री डॉक्टर मिश्रा
कोई टिप्पणी नहींजर्मन शेफर्ड 'मेजर' के साथ खेल रहे थे अमेरिका राष्ट्रपति, हड्डी टूटी
कोई टिप्पणी नहींकपड़ा व्यवसायी सांखला को कम्प्यूटर बाबा के चेले ने दी धमकी
कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। कंप्यूटर बाबा के चेले राधिका स्वामी ने हैं नगर के कपड़ा व्यवसाई और सिंधिया के करीबी संजय सांखला को हो धमकी दे डाली है सांखला ने इस बात की शिकायत कोतवाली पुलिस में है कि है बता दें कि राधिका स्वामी का आश्रम शहर के ही मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित है यहां सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद जिला प्रशासन में है आश्रम की भूमि से अतिक्रमण हटाया था जिसके बाद राधिका स्वामी ने संजय सांखला को फोन लगाकर कहा कि इस पूरी कार्रवाई के पीछे तुम्हारा हाथ है और यह तुमने ठीक नहीं किया सांखला ने इसी बात की शिकायत पुलिस से की। सांखला का कहना है कि राधिका बाबा के असामाजिक लोगों से सम्बंध हैं। कोई घटना उनके साथ हुई तो राधिका जिम्मेदार होगा।
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
कोई टिप्पणी नहींमिलन मोबाइल सहित 4 दुकान सील, 50 पहुंचाए जेल
कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर में कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे दुकानदार और लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। तावड़तोड़ कार्रवाई के क्रम में 50 लोग अस्थाई जेल भेजे जा चुके हैं जबकि मिलन मोबाइल सहित चार दुकानों पर तालाबंदी कर दी गई है। यह सभी कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। जबकि जिला प्रशासन ने पहले ही ताकीद कर दी थी कि सभी को मास्क लगाना होगा, सैनिटाइज करना होगा, सुरक्षित दूरी का पालन करना होगा। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अंजाम दी जाएगी। प्रशासन ने पहले समझाइश और #रोको टोको अभियान चलाया लेकिन लोगों ने उसे हल्के में लिया। जिसके बाद सोमवार से जिला प्रशासन की कार्रवाई टॉप गियर में आ गई है। बाजार में कई टीमें जुर्माना वसूल रही हैं। वहीं दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई अंजाम दी जा रही है। जिला प्रशासन की एकाएक सख्त कार्रवाई से हड़कंप के हालात निर्मित हो गए हैं। जो लोग अब तक घर पर मास्क छोड़कर निकलते थे या जेब में रखकर चल रहे थे उन सभी ने चेहरे पर मास्क लगा लिए हैं। हालांकि अब भी कुछ मास्क नहीं लगा रहे हैं ऐसे लोगों की शामत आना तय है। प्रशासन का यह कड़ा रवैया आगे भी जारी रहने के संकेत मिले हैं।

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com